गाजियाबाद/द्वारा बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सहयोग से सी0बी0आई0 कोर्ट कैंपस, जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में एक प्रथम निशुल्क दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का लगाया गया। संस्थान के दंत विशेषज्ञों की टीम ने इस शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की तथा आवश्यक उपचार बताये। इसके साथ ही शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी। जिसमें विशेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके अलावा उन्हें कैरियोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में शिक्षित किया गया जो दांतों की सड़न पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना दंत उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त मरीजों को संस्थान में प्रदान किये जाने वाले उच्चतम उपचार जैसे डेंटल इंप्लांट, लैमिनेट्स, वेनीर्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट, फेशियल एस्थेटिक्स आदि उपचारों के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन गाजियाबाद के एडवोकेट दीपक शर्मा (अध्यक्ष), एडवोकेट अमित कुमार नेहरा (सचिव) एवं एडवोकेट सागर ढ़ीगरा (सर्वोच्च न्यायालय) उपस्थित रहें। उन्होंने संस्थान द्वारा इस पहल की सराहना की। आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।