ललितपुर- संतुलित क्षेत्रीय विकास नधि बुंदेलखंड राज्यांश योजना के अंतर्गत जनपद पद के विकासखंड जखौरा में मड़वारी में हीरालाल राजपूत के मकान से माधव राजपूत के मकान की ओर वाया हनुमान जी मंदिर की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य,विकासखंड जखौरा के ग्राम हर्षपुर में हर्षपुर राज्य मार्ग से मसेरा माजरा तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, विकासखंड जखौरा के ग्राम नैगांव कला में नैगांव कला से डामर रोड नहर की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य,विकासखंड जखौरा के ग्राम बुढ़वार में एवं समस्त मजरों की सीसी व नाली निर्माण कार्य, विकासखंड तालबेहट के ग्राम कोटरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय से अस्पताल होते हुए भुजबल सहरिया के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य , विकासखंड तालबेहट के ग्राम खांदी में माता टीला रोड से स्टेशन रोड करीला की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य ,कार्यक्रम के दौरान सासंद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में अनिल पटेरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र किसान मोर्चा अजय पटेरिया, जिला सहकारी बैंक ललितपुर के उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग राजेश गुप्ता समस्त सहायक अभियंतागण एवं अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे