गाजीपुर :जलालाबाद : मां शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टयूट के संस्थापक श्रद्धेय नरेंद्र मौर्य जी की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमें उनके स्मृति में हवन पूजन किया गया । श्रद्धेय नरेंद्र मौर्य ने अपने जीवन काल में इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड ,इंटर कॉलेज CBSC बोर्ड ,डिग्री कॉलेज ,तथा फॉर्मा कॉलेज की स्थापना कर क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक नहीं ऊंचाई दिए । चार वर्ष पूर्व इनका देहांत कोरोना काल में हो गया जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । आज उनको श्रद्धांजलि देकर उनके कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माननीय उमाशंकर कुशवाहा,लोक सभा गाजीपुर से प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय , भाजपा नेता सुधाकर सिंह कुशवाहा, सपा नेता राजेश कुशवाहा , तथा लाल जी यादव, रामबृक्ष यादव , दुर्गविजय यादव,रामवध कुशवाहा,कतवारू कुशवाहा ,हरिओम यादव, रामवध यादव गुलाब कुशवाहा तथा कार्यक्रम के प्रभारी जितेंद्र मौर्य तथा समस्त प्रोफेसर टीचर गण मौजूद रहे।