मुख्य आरक्षी की ह्रदय गति रुक जाने से हुई मृत्यु। एसएसपी ने पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन कर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

Share

डीके निगम
बुलंदशहर। पुलिस लाइन, बुलन्दशहर में तैनात मुख्य आरक्षी (स0पु0) स्व0 जयवीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम लिलौन थाना कोतवाली जनपद शामली उ0प्र0 के निवासी थे तथा जनपद में दिनांक 28 अगस्त 2020 से तैनात थे। आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को ह्रदय गति रुक जाने से उनकी दुखद मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) राजकुमार मीणा द्वारा मुख्य आरक्षी जयवीर सिंह के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य आरक्षी स्व. जयवीर सिंह के पार्थिक शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम शोक सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *