आत्मीयता और विनम्रता में ही जीवन का उल्लास-मुनि अविचल सागर

Share

 अभिनंदनोदय तीर्थ में आचार्य श्री की पूजन भक्ति पूर्वक हुई चातुर्मास स्थापना
ललितपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अभिनंदनोदय अतिशय तीर्थ पर संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के प्रभावक शिष्य मुनि अविचल सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास कलश स्थापना हुई जिसमें श्रेष्ठीजनों ने गुरुभक्ति पूर्वक पुर्याजन किया। मुनि श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा जीवन में वैचारिक परिवर्तन जरूरी है अपने से श्रेष्ठ व्यक्ति को रिझाने के लिए पहले उसके पास जाने का प्रयास करते हैं उनके गुणों की प्रसंशा करते है इसी तरह हमें ऐसे ही प्रभु को रिझाने के लिए भक्तिभाव से आराधना करनी चाहिए। वडी ही आत्मीयता और विनम्रता से भगवान के पास जाना चाहिए। श्रेष्ठ भावों से प्रभु की आराधना करने से वह इष्ट की प्राप्ति होगी जो जीवन को संवारने में कारगर होगी। ऐसे श्रेष्ठ भावों से की गई प्रभु की स्तुति ही जहां कल्याणकारी रहती है वहीं जीवन में वैचारिक परिवर्तन लाने में सहायक होती है।कार्यक्रम का शुभारम्भ मध्यान्ह में आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज की संगीतमय पूजन द्वारा किया गया जिसमें महिला मण्डल द्वारा सुसज्जित अष्टद्रव्य ब्रहमचारी मनोज भैया के संयोजन में श्रेष्ठीजनों द्वारा समर्पित की गई।मंगलाचरण पाठशाला परिवार एवं पुनीत वहुमण्डल द्वारा भक्तिनृत्य के साथ किया गया। कार्यकम का ध्वजारोहण मनोज कुमार विनय जैन जडीबूटी परिवार ने किया जबकि पादप्रक्षालन का पुर्याजन संदीप जैन बरुआसागर पवन जैन गंगवाल द्वारा किया गया। चातुर्मास मुख्य कलश का पुर्याजन डा० निर्देश जैन-डा० रूचि जैन परिवार झांसी, राजेन्द्र जैन कल्पना जैन परिवार, डा० अभिषेक जैन झांसी, राकेश बरया, महेन्द्र कुमार आलोक जैन मयूर परिवार, सुरेश कुमार आकाश जैन भारत गैस, भवरलाल पवन कुमार केकडी, प्रदीप कुमार जैन परिवार द्वारा हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्चना जैन सदस्य नीति आयोग, दया फाउन्डेशन के संरक्षक अनिल शाह, शैलेन्द्र जैन, अनुपम चौधरी ने अपने विचार रखते हुए दया भावना फाउन्डेशन द्वारा जीव दया के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन अभिलाषा, जैन पंचायत के महामंत्री झांसी कमल जैन, पूर्व डीएफओ वी०के०जैन, निर्मल अलया, प्रदीप जैन नायक सोनागिर, अमित दांगी, नरेन्द्र कमार, शनि जैन केकड़ी, श्रयांस धुवारा, संजय जैन कर्नल, देवेश जैन ने मुनि श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। प्रारम्भ में जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, संयोजक सनत जैन खजुरिया, कोषाध्यक्ष सौरभ जेन सीए, प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक दैलवारा प्रतीक इमलिया राकेश जेन रिंकू सहित पंचायत पदाधिकारियों ने मुनि श्री से चातुर्मास स्थापना हेतु समाज की ओर से निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आकाश जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रेष्ठी शीलचंद अनौरा, अनिल जैन अंचल, राजेन्द्र जैन थनवारा, अखिलेश गदयाना, अक्षय अलया, नरेन्द्रजैन चूना, छोटे पहलवान, कपूर चंद लागौन, सौरभ सराफ आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *