मेरठ जोन ने 38 पदक जीत कर चैम्पियनशिप अपने नाम की

Share

पीतम सिंह
 हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
  मैमोरियल पब्लिक स्कूल व डीएम स्पोर्ट्स एक्सिलेंस सेंटर ने गोल्ड जीत कर जनपद का नाम रोशन किया , पूरे राज्य में जनपद हापुड़ का परचम लहराया कर झंडा गाढ़ा किया क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर का नाम रोशन कर  पर आगरा 33 पदक जीत, तीसरे पर वाराणसी ने 22 पदक जीते, वही गोरखपुर ने 20, बरेली में 15 पदक जीते, लखनऊ ने 8, कानपुर ने 6, प्रयागराज ने 4 पदक जीते।  के डीएम स्पोर्ट्स एक्सिलेंस सेंटर के युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अर्न्तगत राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं के तृतीय दिवस में आज दिनांक 15 फरवरी, 2024 को विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत कर कार्यकम का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता के तृतीय दिन आज 200 मी0 बालिका, भारोत्तोलन 49, 55, 59, एवं 64 बालक / बालिका वर्ग, कुश्ती 50, 53, 57 एवं 59 बालक / बालिका वर्ग, जूडो 44, 48, 52, 57 एवं 63 बालक / बालिका वर्ग, बैडमिन्टन एकल एवं युगल बालक/बालिका वर्ग, कबड्डी बालक, वॉलीबॉल व फुटबॉल बालक / बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई जिसका आज सम्मान किया हुआ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *