गाजीपुर। आम लोगों को कर्ज देकर उनके व्यवसाय को बढ़ाने का दावा करने वाला बैंक खुद हो गया बकायेदार और जब बकाया की रकम नहीं जमा किया तो विभाग ने गुल कर दिया बिजली। मामला बडौदा यूपी बैंक का है जिसके ऊपर लाखों का बिजली का बकाया था और कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी जब बैंक ने बकाया नहीं जमा किया तब एक दिन पूर्व बिजली कर्मियों ने क्षेत्र के 14 बकाएदारों की बिजली काटी जिसमें बैंक की भी बिजली गुल की गई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) के प्रबंध निदेशक( एमडी) शम्भु कुमार के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ प्रवीन मौर्य के नेतृत्व में नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसके कारण लोगों में अफरातफरी मच गई।विद्युत विभाग की टीम के द्वारा चलाए गये इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक सहित 14 बडे बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए,साथ ही टीम ने अवैध विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर 5 के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया,अभियान के तहत दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब 70 हजार बकाया राजस्व की वसूली की। विद्युत टीम ने जिन गाँव में चेकिंग अभियान चलाया उनमें सुहवल,डेढगावां,पटकनियां,रमवल आदि गाँव है,विद्युत टीम ने चलाए गये इस सघन चेकिंग अभियान में चार नये कनेक्शन देने के साथ ही दो नये मीटर भी लगाए,टीम ने अभियान के दौरान ही दर्जनों उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का निस्तारण भी किया।एसडीओ प्रवीन मौर्या ने सभी बडे नेवर पेड के बकाएदारों को चेताया कि जितने बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है,अगर भुगतान के बिना कनेक्शन जोड़ने की कोशिश किया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा के साथ ही जुर्माना की भी कार्यवाई की जाएगी ।उन्होंने चेताया कि बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग न करें,उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मीटर में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत विद्युत सब स्टेशन को सूचित किया जाए ताकि समय से उसकी खराबी को दूर किया जा सके। एसडीओ प्रवीण मौर्य रेवतीपुर ने बताया की डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक पर एक लाख से अधिक का बकाया था,जिसके बाद बैंक को नोटिस देकर उसका कनेक्शन काट दिया गया,ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं पर विद्युत का पांच करोड़ से अधिक का बकाया है। 5 किलो वाट से अधिक लोड वाले कनेक्शन धारकों से बकाए के वसूली का अभियान चल रहा है और बैंक को कई बार बकाया जमा करने की बात कही गई थी। बैंक के द्वारा बार-बार गलत मीटर रीडिंग का बहाना बनाया जा रहा था। लेकिन इस संबंध में कोई भी लिखित शिकायत नहीं की जा रही थी। जिससे उनका बकाया बढ़कर एक लाख के पार कर गया था। जिसके बाद विभाग के निर्देश पर बैंक का बिजली काटा गया है साथ ही अन्य लोगों की भी बकाया में विद्युत विच्छेदन किया गया है।