बहराइच l थाना विश्वेश्वरगंज इलाके के प्रतापपुर तरहर गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ गंगाराम पुत्र राम समुच की गोला दागते वक्त हादसे का शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चले बेटे की बरही की खुशी में गंगाराम घर के बाहर गोल दाग रहे थे l तभी अचानक गलती से गोला उनके हाथ में तक गया जिससे उनका हाथ चीथड़ा गया परिजनों द्वारा घायल अवस्था में गंगा राम को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।