औद्योगिक भ्रमण पर निकले श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रबंधक एवं प्राचार्य ने हरी झंड़ी दिखाकर कर किया रवाना

Share

ललितपुर – श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय दिन सोमवार को बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम के छात्र – छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण किया ।महाविद्यालय के प्रबंधक  कमलेश चौधरी जी एवं प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया ।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के लिए महाविद्यालय द्वारा विभिन्न जानकारियां जुटाना के लिए भ्रमण कराया।
श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में आज विधार्थियों को औद्योगिक इंडस्ट्रीज जैसे तन्य टेक्सटाइल्स, गुरुवार फ़ूड प्राइवेट एलटीडी , नटराज मोबाइल्स प्राइवेट एलटीडी एवं बालाजी फ़ूड प्रॉडक्ट्स जैसे इंडस्ट्रीज़ जो चंदेरा में स्तिथ है का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान प्रो ब्रजेंदु दास ने छात्र छात्राओं को अनेक बिंदुबार जानकारी दी एवं गौरतलब है कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों को उद्योगों के वास्तविक कार्यक्षेत्र का अनुभव दिलाने के उद्देश्य से औद्योगिक दौरों का आयोजन किया जा रहा है। इन दौरों में छात्रों को कारखानों, कंपनियों और अन्य उद्योगों का दौरा करवाया जाता है, ताकि वे पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही जानकारी का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें।
इससे छात्रों में सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक संदर्भ में परखा जा सकता है, जिससे उनके समग्र विकास में सहायक होता है। औद्योगिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को कारखानों में चल रही गतिविधियों, उत्पादन प्रक्रियाओं और गुणवत्ता नियंत्रण जैसे पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। करियर मार्गदर्शन: छात्रों को विभिन्न उद्योगों में जाकर कार्य की विधियों को देखने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपने करियर के लिए उपयुक्त क्षेत्र का चयन कर सकते हैं | नेटवर्किंग: इन दौरों से छात्रों को उद्योगों के पेशेवरों और विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिलता है, जो उनके करियर में लाभकारी साबित हो सकता है।
इस दौरान समस्त छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय स्टाफ से प्रो ब्रजेंदु दास,प्रो रोहित रावत,प्रो विनय गोस्वामी प्रो चेलसी जैन आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *