प्रयागराज।आज दिनांक 04-09-2025 को उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दाधिकान्दों मेला कीडगंज के दृष्टिगत चौकी मार्ग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय विकास सेन जोनल अधिकारी संजय कटियार मुख्य अभियन्ता विधुत राधे लाल सहायक अभियन्ता अनिल मौर्या नगर अभियन्ता डम्बर सिंह सहायक अभियन्ता राम सक्सेना अवर अभियन्ता विश्वलेन्द्र नाथ अवर अभियन्ता जलकल क्षेत्रीय पार्षद मुकेश लारा व रूद्रसेन उपस्थित रहे।सर्वप्रथम दाधिकान्दों मेला मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया मैदान के अन्दर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसे तत्काल जी0एस0बी डालकर ठीक कराने के आदेश दिये गये। शंकर लाल भार्गव रोड पर जगह जगह गढडे पाये गये तथा जल निगम द्वारा स्थापित सीवर के ढक्कन टूटे/क्षतिग्रस्त पाये गये। इसके अतिरिक्त पटरी जगह जगह क्षतिग्रस्त पायी गयी तथा विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित मार्ग प्रकाश बिन्दुओं के तार सड़क के ऊपर निकले पाये गये जिससे दुर्घटना हो सकती है।धरकार बस्ती के सामने बड़ी मात्रा में कबाड़ तथा कीचड़ व पानी का लीकेज पाया गया।के एल कीडगंज व कबाड़ी मार्केट वाली रोड पर भी गढढे पाये गये तथा मार्ग प्रकाश विन्दु बुझे पाये गये।शती बाबा चौराहे पर चौराहा क्षतिग्रस्त पाया गया।इसके अतिरिक्त जितने भी लिंग मार्ग के निकासी द्वारा थे क्षतिग्रस्त पाये गये। गोरा कब्रिस्तान के पास अत्याधिक मात्रा में कूड़ा डम्प पाया गया।महापौर द्वारा उपरोक्त से सम्बन्धित उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मेले के पूर्व मेला मार्ग पर लटके तारों को ऊॅचा करने का कार्य क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक कराने मार्गो पर समुचित सफाई मलवा/कूड़ा निस्तारण कीट नाशक का छिड़काव लीकेज सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलने का कार्य पैच वर्क चोक सीवर/नालियों की सफाई तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था आवारा पशुओं के पकड़ने का कार्य अस्थाई मार्ग प्रकाश शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय । जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।