जमानियां धरम्मरपुर का पक्का पुल से बिना रोक टोक से 24 घंटे ओवरलोड ट्रकों का आवागमन जारी

Share

गाजीपुर जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर सीमा अंतर्गत बना जमानियां-धरम्मरपुर का पक्का पुल से सुबह शाम और देर रात्रि समय तक ओवरलोड वाहनों के आवागमन के काम आ रहा है। वह उनके आने-जाने का सुलभ मार्ग बन गया है। एन एच 24 सड़क गाजीपुर सड़क मार्ग से ओवरलोड वाहनों का आवागमन भी नहीं के बराबर हो रहा है। लगातार जमानियां पक्का पुल के रास्ते बड़े ओवरलोड ट्रकों के आवाजाही से खतरा बना हुआ है। इसे रोकने के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के तरफ से अबतक ठोस कार्यवाही नहीं हुई और पुलिस विभाग भी इन्हें रोकने में असफल हो रही है। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परन्तु जमानियां- धरम्मरपुर गंगा पुल से दर्जनों ओवरलोड ट्रकों का बिना किसी रोक-टोक के हो रहा है। रोजाना सुबह, शाम एवं पूरी रात ओवर लोड ट्रकों के आवागमन के चलते पक्का पुल पर दरारें पड़ गया था। राहगीरों द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद विभागीय स्तर पर पिच के जरिए उसे ठीक किया गया। लेकिन ओवरलोड ट्रकों के आवाजाही पर अंकुश नहीं लगाया गया। ओवरलोड ट्रक गंगा पुल होते हुए करंडा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसके लिए जमानियां की तरफ पुल के पास रेकी करने व ओवरलोड वाहनों को पास कराने के लिए चार पहिया वाहन में बालू माफिया सवार रहते हैं। इतना ही नहीं, सबसे पहले एनएच-24 सड़क पर जमानियां-धरम्मरपुर गंगा पक्का पुल से ओवर लोडिंग वाहन बिना रोक टोक के माध्यम से बेशक आवाजाही करते देखा जा सकता है। व्यापार मंडल के जिला युवा उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नगर पालिका परिषद के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण दास चौरसिया ने बताया कि बड़े ट्रक वाहनों के आवाजाही के चलते सिर्फ राजस्व विभाग को भारी नुकसान नहीं होगा। बल्कि लगातार ओवरलोड वाहन से पुल का आस्तित्व भी खतरे में पड़ जायेगा। बता दें कि धरम्मरपुर-जमानियां पक्का गंगा पुल की नींव वर्ष 2006 में रखी गई थी। और अप्रैल 2017 से निर्माण ने जोर पकड़ा तो महज 13 महीने में ही जून 2018 तक, करीब एक किलोमीटर लंबा और 20 पिलरों वाला दो लेन का पक्का सेतु बनकर तैयार हो गया। लेकिन पुल के दोनों तरफ चादर की जाली से बैरिकेंटिंग करना भूल गए। और ना ही रौशनी की व्यवस्था कराई गई। और सुबह से लेकर शाम और रात्रि समय तक ओवर लोडिंग वाहनों के लिए सुगम रास्ता के रूप में मिल गया है। गंगा नदी पर बने पक्का पुल एक कमाई का रास्ता बना हुआ है। नगर पालिका परिषद के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण दास चौरसिया, वीरेंद्र कुमार, एडवोकेट इमरान नियाजी, मुन्ना गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को पक्का पुल से हो रही ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने के लिए कार्यवाही किया जाना चाहिए। ताकि पक्का पुल को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *