नगर पालिका द्वारा बनवाया गया  रैन बसेरा यात्रियों के लिए वरदान

Share

भदोही। नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म के बाहर बनवाया गया रैन बसेरा मुसाफिरों के लिए बहोत बड़ा सहारा साबित हो रहा है। भदोही रेलवे स्टेशन पर दूरदराज से आने वाले यात्री किसी कारणवश उनका ट्रेन छूट गया या तो फिर ट्रेन आने में देरी है तो ऐसे समय मे रात को कोहरा व ठंड से बचाव हेतु उन्हें ठहरने के लिए नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा बनवाया गया रैन बसेरा बहोत राहत पहुंचा रहा है।  रैन बसेरा में रात के समय जब देखा गया तो रैन बसेरा में बंगाल, कलकत्ता, सियालदा, गोरखपुर,गया, गाजीपुर, प्रयागराज, लखनऊ, जौनपुर आदि जगहों के मुसाफिर ठहरे हुए पाए गए। उनसे जब बात हुई तो किसी ने बताया कि हमारे ट्रेन छूट गई किसी ने कहा ट्रेन लेट है ऐसे में रैन बसेरा हम लोगो के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। बताया कि यहां की चेयरमैन नरगिस अतहर जी है जिनके द्वारा बहोत अच्छा इंतेजाम किया गया है। रैन बसेरा में बेड पर मोटा वाला कम्बल लगा हुआ है जिससे ठंड का एहसास नही हो रहा है। शुद्ध पानी के साथ-साथ दवा का भी प्रबंध है। कहा एक मुसाफिर को सर दर्द और बुखार हो रहा था जिसको दवा दी गई अब उनकी तबियत ठीक है। मुसाफिरों ने बताया की हम लोग रैन बसेरा में नही जैसे अपने घर के कमरे में सो रहे हैं। एक दम घर जैसी सुविधा उपलब्ध है। कहा गया रैन बसेरा के बाहर चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा मुसाफिरों के आराम के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है। उन ठहरे हुए यात्रियों ने कहा ऐसा इंतेजाम हम लोग अपने जनपद में नही देखा जैसा कि भदोही में देख रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *