लोकसभा 62 की सीट सपा की झोली में डालना ही एकमात्र उद्देश्य -रविंद्र नाथ राय

Share

रविंद्र नाथ राय को जिला उपाध्यक्ष बनने से पूर्वांचल मे सपा को मिलेगी मजबूती
धनघटा/संतकबीरनगर। विषम परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी का दामन न छोड़ने वाले पूर्वांचल में भूमिहारों चेहरे में शुमार सपा नेता रविंद्र नाथ राय को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसकी जानकारी होने पर जनपद ही नहीं पूर्वांचल में भी खुशी का माहौल है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अपने घर पर दरबार लगाकर जनता की समस्या सुनने वाले श्री राय को बधाई देने वालों का ताता लग गया। बताते चलें कि समाज सेवा और संघर्षों के बल पर रविंद्र नाथ राय ने विशेष पहचान बनाया है डॉ राम मनोहर लोहिया के नीतियों से प्रभावित श्री राय का संघर्ष लगातार जनता के सामने रहा क्षेत्र में बाढ़ की समस्या हो या किसी गरीब बेटी की शादी लगातार जनता के सुख-दुख में पहुंचकर हर हर स्तर से मदद करना अपने घर पर दरबार लगाकर समस्या सुन उसका निस्तारण करना उन्हें लोकप्रिय बनाता है। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई जनपद में ही नहीं पूरे पूर्वांचल में खुशी की लहर दौड़ गई समर्थकों ने जहां मिठाई वितरण किया वहीं लोगों ने पटाखे जलाए बातचीत के दौरान श्री राय ने कहा कि सि नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंप कर मान सम्मान बढ़ाया है उसका कर्ज में लोकसभा 62 की सीट को सपा की झोली में डालकर चुकाऊंगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *