बुगरासी।
बुगरासी चौकी के गांव बसी बांगर में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब, लहन और शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये हैं। आरोपी का सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
पुलिस ने बसी बांगर शमशान घाट के निकट खादर क्षेत्र से एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने की लघु फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। मौके से आरोपी के पास से 200-200 लीटर कच्ची शराब के दो ड्रम व 20 लीटर की एक केन बरामद हुई। इसके अलावा 15 लीटर लहन और शराब बनाने की भट्टी, बर्तन व अन्य उपकरण भी मौके से बरामद हुए। पुलिस ने कच्ची शराब का सैम्पल लेकर शेष को आवश्यक कार्यवी कर सील कर दिया। इसके अलावा लहन को नष्ट कर दिया। चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ अलग अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कैलाश पुत्र इंद्र सिंह निवासी बसी बांगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।