जमानिया दाहसंस्कार में आये व्यक्ति की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत 

Share

गाजीपुर। जमानिया दाहसंस्कार में आये व्यक्ति की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत। जमानियां :- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गंगा तट पर दैत्रावीर बाबा मंदिर के समीप स्थित श्मशान घाट पर दाहसंस्कार में आये व्यक्ति की नहाने के दौरान डूबा मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला के अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते समय लहुआर गाँव निवासी बाघबली राजभर उम्र करीब 55 वर्ष गंगा नदी के गहरे पानी में लापता हो गये। जिसके कारण मौके पर लोगों में हडकंम्प मच गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से डूबे अधेड की तलाश किया मगर कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद प्रशासन ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने मोटर वोट से गंगा में कई घंटे तक डुबे अधेड की करीब कई किमी तक तलाश किया,मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। ,तलाशी की यह पूरी प्रक्रिया एसडीएम अभिषेक कुमार और तहसीलदार रामनारायण वर्मा के देखरेख में चलाया गया, जिसकी पूरी रिपोर्ट उन्होंने पल पल जिले के उच्चाधिकारियों को देते रहे। मालूम हो कि लहुआर गाँव निवासी बाघबली राजभर 55 वर्ष गाँव के ही अरविन्द खरवार की माता के निधन के बाद उ‌नके अंतिम दाह संस्कार में शामिल होने वाहन से सभी लोगों के साथ आए थे। वही ग्रामीणों ने बताया कि महिला के अंतिम संस्कार के बाद बाघबली गंगा में स्नान करने इसी बीच वह गंगा के तेज धारा में बहने लगे। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, मगर कुछ देर बाद वह गंगा की तेज लहरों में लापता हो गये । इसकी सूचना ग्रामीणों ने डूबे अधेड के परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया,जबकि घट‌ना के चलते गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक डूबा अधेड भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था उसकी तीन पुत्रियाँ है। पत्नी सोनम का बुरा हाल है। वही तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि गंगा में डूबे अधेड का पता नहीं चल सका है,अभी एसडीआरएफ की टीम के जवान डूबे अधेड की खोजबीन में जुटे है,जल्द ही धव बरामद कर लिया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *