आईजीआई एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम ने मुंबई में छापा मारकर एक आरोपी एजेंट को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी काफी समय से दिल्ली पुलिस को तलाश थी। इसे 2019 में दर्ज एक मामले में कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। इस पर आरोप है, की इसने एक लड़की को जर्मनी और मेक्सिको भेजने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट का इंतजाम किया था। इसके बाद अवैध रूप से USA मैं डंकी रूट से उस लड़की को पहुंचाया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांग चंद्रकांत मोदी के रूप में हुई है। यह मुंबई के बोर वाली ईस्ट का रहने वाला है।
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को गुजरात की रहने वाली एक लड़की को जब आईजीआई एयरपोर्ट पर USA से डिपोर्ट की गई थी। उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो उसमें फर्जी ववाड़ा मिला था। पता चला कि वह 2 साल पहले USA गई थी, चेन्नई से। उस मामले में जाकर पूछताछ हुई तो उस लड़की ने बताया कि उसका भाई USA में रहता है और वह भी वहीं सेटल होना चाहती थी। उसका संपर्क एजेंट से हुआ और उसने USA भेजने के लिए प्लान तैयार किया। बताया कि वह अलग-अलग कंट्री के रास्ते उसे USA पहुंचा देगा। इसके लिए 15 लख रुपए में बात तय हुई।
उसकी चेन्नई एयरपोर्ट पर एजेंट हेमांग से मुलाकात हुई, उसने लड़की को जर्मनी का पासपोर्ट दिया। वह चेन्नई से जर्मनी पहुंच गई, वहां से मेक्सिको के लिए निकल गई और फिर बाद में एजेंट ने वहां से डंकी रूट से उसे USA पहुंचा दिया। बाद में उसे दो साल बार पकड़ा गया तो फिर दिसंबर 2019 में उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। इस मामले में इस एजेंट हेमांग की पुलिस को तलाश थी। एसीपी चंद्रशेखर की देखरेख में सब इंस्पेक्टर गौतम, सहायक सब इंस्पेक्टर दीनदयाल, हेड कांस्टेबल बंटी यादव और विजय की टीम लगातार इसके बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई थी। आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और इनफॉरमेशन की मदद से जब पूरी स्पेसिफिक जानकारी मिल गई तो मुंबई के बोरीवली ईस्ट में छापा मारकर इसे गिरफ्तार किया।