शिक्षक और शिक्षा की दुश्मन है वर्तमान सरकार -विजय यादव

Share

ललितपुर- समाजवादी पार्टी कार्यालय ललितपुर पर हुई समाजवादी शिक्षक सभा की मासिक बैठक में शिक्षक और शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई विजय यादव ने कहा वर्तमान सरकार केवल झूठ बोलती है सरकार ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की , शिक्षामित्रों को स्थाई नहीं किया गया, अनुदेशकों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय नहीं  बड़ाया गया। स्टेशनरी पर बेहताशा जीएसटी वृद्धि से महंगाई की मार शिक्षा पर पड़़ रही है, ऐसी सरकार को 2027 विधानसभा चुनाव में उखाड़़ फेंकने का संकल्प लिया। ज्योति सिंह लोधी ने कहा महंगाई से ग्रहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है हर खाद्य पदार्थ की कीमत आसमान छू रही है सरकार को महंगाई से कोई लेना देना नहीं है। नेपाल यादव ने कहा पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर वोटर बढ़ाने प्रारूप 6 फॉर्म भरवायें जाए ,अभी से शिक्षक सभा गांव-गांव जाकर चौपाल लगाने का काम करें क्योंकि एक शिक्षक की बात सभी सुनते हैं । बैठक की अध्यक्षता शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने की, मुख्य अतिथि नेपाल सिंह यादव, ज्योति सिंह लोधी,अशोक अहिरवार, अंशुल जैन, शत्रुघन यादव, एडoविजय कुमार, मेहरबान सिंह यादव,ओम खजुरिया, राजेश यादव, जयपाल सिंह, रामकुमार रजक, नसीम खान, विक्की रजक, राम लखन सिंह, प्रमोद रैकवार, किशन सिंह, देवी सिंह, निशांत पांडे, रमाकांत पटेल, हरिओम सेन, जयपाल सिंह, एवं सभी समाजवादी शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन डॉ.महेश कुमार झा ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *