भदोही। जनपद के सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील औराई में नवागत मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, आईजी आरपी सिंह, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एसडीएम बरखा सिंह, तहसील ज्ञानपुर में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम अरुण गिरी, तहसील भदोही में एडीएम शिव नारायण सिंह, एसडीएम श्याम मणि त्रिपाठी, अन्य अधिकारियों द्वारा फ़रियादियों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस दौरान मंडलायुक्त के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील औराई में फरियादियों के द्वारा कुल 52 समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें से मंडलायुक्त व आईजी द्वारा 7 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष 45 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि आज तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश को लेकर रही। जिसके लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट लगाएं व प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। फरियादियों द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी न पहुंचने की शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस व अंत्योदय तक पहुंचे। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों भी को निर्देशित किया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने कोर्टाे के लंबित मुकदमों का गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मुकदमे के सुनवाई के लिए आम इंसान व किसान दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी आशा के साथ आते हैं। उनके केसों को जल्द ही डिस्पोजल किया जाए। आईजी ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों में कानूनगो ,लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण, सत्यापन कर एक हफ्ते के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भदोही में प्राप्त कुल 40 शिकायतों में 5 का त्वरित निस्तारण किया गया। जबकि तहसील ज्ञानपुर में कुल प्राप्त 30 शिकायतों में से 7 का त्वरित निस्तारण किया गया।