कांधला, नगर में श्रीराम-भरत मिलाप की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में मनमोहक झाकिया आकृषण का केन्द्र बनी रही। भक्तों ने जगह जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा मंचन स्थल पर जाकर संपन्न हुई जहां पर भगवान श्री राम का राजतिलक किया गया। बीते सोमवार की देर रात श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वाधान में भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा रामलीला मंडप भवन से शुरू की गई। श्रीरामला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के पश्चात शोभायात्रा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मौहल्ला रायजादगान, मोलानान, घोलान, जामा मस्जिद, मैन बाजार, जैन स्थानक, पुराना पीएनबी बैंक रेलवे रोड से होते हुए श्री रामलीला मंचन स्थल कैराना रोड पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में माता दुर्गा, राधा कृष्ण , श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, गणेश जी की आकृषक झाकियों के साथ ढोल नगाड़े बैंड बाजे शामिल रहे। शोभा यात्रा का नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा संपन्न होने के पश्चात श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक कर कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभा यात्रा में रामकुमार सिंघल, श्याम कुमार, जोनी शर्मा, निखिल, शिवम, रोहित गुप्ता, मेहरचन्द सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।