काकोरी ट्रेन एक्शन‘ की 100वीं वर्षगाठ के पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

Share

गाजीपुर  – ‘काकोरी ट्रेन एक्शन‘ की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘काकोरी ट्रेन एक्शन‘ शताब्दी समारोह आयोजित कराने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्तवपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में कांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आदोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 कांतिकारियों पर ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेडने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया, जिसमें शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, शहीदराम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गयी। 16 अन्य कांतिकारियों को कम से कम चार वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम काला पानी, आजीवन कारावास तक का दण्ड दिया गया। दिनांक 09 अगस्त, 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। अतः कांतिकारियों के सम्मान में इसे सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष-पर्यन्त मनाया जाना है। दिनांक 08 व 09 अगस्त को कार्यकम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को प्रभारी/नोडल अधिकारी नामित किया गया है।इसी क्रम मे आज 08 अगस्त को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन‘ की 100वीं वर्षगाठ के पूर्व संध्या पर परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग मे सायं 04 बजे सायं 06 बजे तक स्थानीय लोक कलाकार रविन्द्र कुमार, विशाल विक्रम सिंह एवं श्यामदेव प्रजापति द्वारा देश भक्ति लोक गायन गीत एवं विद्यालय के छात्राओ द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं नृत्यगायन की प्रस्तुति दी गयी जो सराहनीय रहा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,  छात्राएं, भारी संख्या मे दर्शक एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *