जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी से हुआ सम्पूर्णता अभियान समारोह का समापन

Share

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूंचकाकों के संतृप्तिकरण के उपरान्त कपूरथला में नवनिर्मित मल्टी परपज स्किल डेवलपमेन्ट ‘उत्थान’ (आडिटोरियम) में 02 से 06 अगस्त तक आयोजित कार्यक्रम के अन्तिम दिन त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा आकांक्षा हाट में स्वय सहायता समूहों तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से लाभान्वित 03 उद्यमियों द्वारा लगाये स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कृषि विभाग एवं एलायड विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कृषकों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। श्री त्रिपाठी ने किसानों का आहवान किया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर उठा कर अपनी को दोगुना कर देश के आर्थिक विकास में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि जनपद में आडिटोरियम का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि है। सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लाभार्थियों एवं कृषकों के साथ सीधे संवाद स्थापित करने में आडिटोरियम की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि परिसर में आयोजित आकांक्षा हाट से स्वय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पाद को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों के विपणन के बेहतर प्रबन्ध करें जिससे महिलाओं की आय बढ़ सके। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मेट्रो म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर सोनी श्रीवास्तव के बच्चों के द्वारा नृत्य, संगीत, देशभक्ति व गरबा डांस प्रस्तुत किया गया। जबकि बृजेश पुष्कर की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर डीडी एग्री विनय कुमार वर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा शिशिर कुमार, कृषि वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह, डीसीएनआरएलएम धनन्जय सिंह जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, उद्यान निरीक्षक पंकज वर्मा सहित डीआरपी, टीएसी बड़ी संख्या में कृषकगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *