ललितपुर- जिले भर में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं महरौनी क्षेत्र गांव जरया में शुक्रवार को देर रात में पूजा अर्चना कर बुंदेली फाग परंपरा के साथ होलिका दहन किया गया होली के दिन सुबह से ही क्षेत्रों के गांव में लोगों ने होली खेलना शुरू कर दिया शनिवार की सुबह लोगों ने मंदिरों में जाकर सर्व प्रथम भगवान को रंग गुलाल से टीका लगाया इसके बाद ग्रामवासियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली लोगों के चेहरे पर अनेक प्रकार के रंग नजर आए बच्चों से लेकर बूढ़े भी रंग में रंगे हुए थे बच्चों ने रंग से तो युवाओं ने गुलाल से होली खेलकर एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया युवा टोलियों ने एक दूसरे को रंगों में सराबोर कर दिया वहीं बुजुर्ग लोगों द्वारा अनरव वाले परिवारों के घरों में जाकर बुंदेली फाग गीत गाकर रंग गुलाल लगाई अनवर परिवारों में बुंदेली फाग रंग गुलाल का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा इस दौरान अम्बिका प्रसाद नायक , विजय सिंह राजा , प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह राजपूत ,लोटन सिंह राममिलन सिंह मर्दन सिंह ,मुकद्दम सिंह घूमन सिंह ,कृपाल सिंह ,रगवर सिंह ,लाखनसिंह ,रामचरन सिंह चैमल सिंह ,महेंद्र सिंह ,सीताराम रामदीन ,मोहनलाल ,किशोरी सिंह ,हनुमत ,रामपाल,कल्याण जाहर,केहर ,महेश ,अरविंद , प्रदीप,बलराम,चन्दपाल, भरत बृजेश , एवं इस दौरान समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे