गोला, गोरखपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का अनुकरण ही रामलीला आयोजन की सार्थकता है। समाज में दुर्गा पूजा एवं रामलीला का आयोजन तो होता है परंतु हम आप माता-पिता की जिम्मेदारियां से मुंह मोड़ लेते हैं। प्रभु श्रीराम पिता के वचन को पूरा करने के लिए राज सुख त्याग कर वन के लिए प्रस्थान कर गए। प्रभु श्रीराम की यही मर्यादा हम सबके लिए प्रमुख संदेश है।
उक्त बातें नगर पंचायत गोला के पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने सोमवार की शाम को आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा चतुर्थ दिन भगवान राम और माता सीता की आरती उतारने के उपरान्त दर्शको को संबोधित करते हुए पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार उमर ने कही।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल स्वर्णकार, सभासद श्रवण कुमार वर्मा, रामजी कसौधन, अनिरूद्ध कसौधन, संजय गुप्ता, रामचंद्र अग्रवाल, शिव प्रसाद वर्मा, डा अशोक जायसवाल, ठाकुर मुनील सिंह, सूरज पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।