रक्षा बंधन पर्व पर जनपदवासियों को पुलिस अधीक्षक ने दिया बड़ा तोहफा 

Share

भदोही। बहन भाइयों को रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर बुधवार को जनपदवासियों को भदोही पुलिस की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया। विभिन्न स्थानों से क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व सर्विलांस की संयुक्त टीम को कुल-116 गिरे व खोए मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद किए जाने पर पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने उनके स्वामियों को वितरित किया। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 60 हजार रूपए की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को जनसुनवाई के द्वारा खोए व गिरे मोबाइलों के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिसकी बरामदगी के लिए उन्होंने क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा सर्विलांस सेल, स्वाट, साइबर की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कंपनियों के कुल-116 मल्टीमीडिया मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 60 हजार रूपया की है। उसको बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। रक्षा बंधन के अवसर पर एसपी व एडिशनल एसपी द्वारा बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व एएसपी तथा क्राइम ब्रांच भदोही की टीम को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *