खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने चार नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजा

Share

सोनभद्र। दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा कुल 4 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु भेजा गया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ तथा जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) -11, सोनभद्र के निर्देशन में आगामी दीपावली, गोबर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने एवं अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के उद्देश से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सोमवार को औराही सरवट (थाना-घोरावल) स्थित खोवा निर्माण इकाई से खाद्य पदार्थ खोवा का एक नमूना तथा शेष 3 किलो ग्राम जो प्रथम दृष्टया खराब प्रतीत हो रहा था को नष्ट कराया कराया गया व खाद्य पदार्थ-पनीर का एक नमूना  संग्रहित किया गया। घोरावल बाजार स्थित रोड किनारे धूल व मक्सी रहित बीनी की मिठाई जा कुल 20 किलो ग्राम को मौके पर नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त धरमौली कनेटी (थाना- घोरावल) स्थित एक-एक प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ दूध का नमूना तथा खाद्य पदार्थ खोवा का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में राम सुन्दर प्रसाद, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी०एस० मंगलमूर्ति एवं शरद पाल शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *