ललितपुर- भौरट बांध परियोजना में ग्राम सतलीगा की जमीन सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय द्वारा अतिग्रहित कर ली गई परंतु सिंचाई विभाग द्वारा जमीन पर स्थित अचल संम्पती जैसे कुआं बोरवेल बंधी पेड बगीचा आदि का मुआवजा नहीं दिया गया जिसको लेकर ग्राम सतलीगा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि तहसील प्रशासन तथा सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय की एक संयुक्त कमेटी गठित कर के उक्त परि सम्पतीयों को संबंधित अभिलेख खसरा पर अंकित करवा कर नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाया जाए
ज्ञापन देते समय यशवंत सिंह राजपूत सतलीगा नारायन सिंह लोधी जगत सिंह कल्यान सिंह उर्फ किलकोटी लालसिंह विन्द्रावन भगवान सिंह बहादुर ईमरत मेहरबान हरलाल रामचरन आदि लोगों मौजूद रहे