बेटियों से ही संसार है -ममता तेवतिया

Share

नेह नीड के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह  महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के हाल में संपन्न हुआ जिसमें 22 महानगरों  की 37 बस्तियों की बालिकाओं ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी बाला दीदी एवं विशिष्ट अतिथि हापुड़ ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर रही। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की सचिव रीमा वर्मा ने किया।शिविर के विषय में विस्तार से बताते हुए संस्था के संस्थापक कन्हैयालाल ने बताया कि यह शिविर विषम परिस्थितियों के बीच बहुत ही शानदार रूप से संपन्न हुआ जिसमें प्रथम दिवस जो बेटियां सकुचा रही थी झिझक रही थी उन्होंने अगले दिवसों में खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उन्होंने प्रत्येक प्रकार के सत्र में भाग लेकर थर्ड आई का महत्वपूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि आज पिछड़ी और वंचित बस्तियों की इन बच्चियों को देखकर मन बहुत प्रसन्न हो गया है यह बेटियां आने वाले भारत का भविष्य है। उनकी प्रत्येक प्रकार की संसाधन पूर्ति के लिए मैं सहर्ष ततपर हूं।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हापुड़ ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर उनकी प्रतिभा का परीक्षण किया तथा उत्साह में तालियां बजाते हुए कहा की बेटियों से ही यह संसार है उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के शिविरों को बच्चियों के लिए ही नहीं वरन समाज में परिवर्तन के लिए भी आवश्यक बताया ।उन्होंने कहा कि मेरी इन बेटियों से वार्ता हुई है यह यहां से जाते हुए भी दुखी हो रही हैं इसी से पता चलता है कि नेह नीड के द्वारा लगाया हुआ यह शिविर सच्चे अर्थों में सफल हुआ है। शिविर अधिकारी सतीश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर शशिकांत आर्य राजीव दादु हरिशंकर शर्मा राहुल उपाध्याय मूलचंद आर्य रविंद्र गुप्ता प्रिंस अश्विनी सुभाषित निर्देश मीडिया प्रभारी भारत भूषण गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *