सादुल्लाहनगर बलरामपुर/ सादुल्लाह नगर बाजार के बीच में स्थित सर्राफा दुकान में चोरों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर वहां से लाखों के सोने और चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया । घटना के समय घनी आबादी के बीच और रिहायशी इलाके में आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह चाय की दुकान चलाने वाले अजय कुमार पुत्र राम सुन्दर निवासी गूमा फातमाजोत (जायसवाल मार्केट बाजार)जो अपनी दुकान खोलने आए थे उन्होंने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को संदेह है कि घटना में किसी स्थानीय परिचित व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसने दुकान की गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी चोरों को दी होगी। मौके पर सीओ उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह , थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।
पुलिस ने आसपास व बाजार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही शातिर चोरो को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने आस-पास के सभी सर्राफा व्यवसायियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस लूट की घटना के बाद से क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। विदित हो इसके पूर्व में चोरों द्वारा मोबाइल टावरों के केबल तार , जेनेरेटर का अल्टीनेटर, टुल्लू पम्प आदि की छोटी छोटी चोरियां होती रहती थी जिस सम्बन्ध में पुलिस ने कई स्थानीय चोरों को पकड़ कर जेल भी भेजा था परन्तु इस घटना ने बाजार वासियों में अत्यधिक दहशत का माहौल दिख रहा है ।