एल्बेंडाजोल दवा खाने का नहीं कोई साइड इफेक्ट – सीएमओ

Share

ललितपुर- डाॅन बास्को एकेडमी, सिविल लाईन, ललितपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष,  कैलाश नारायण निरंजन  ललितपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर डा0 इम्तियाज अहमद द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितुपर डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि एल्बेंडाजोल के सेवन से कृमि संक्रमण से बचाव होता है, यह दवा पूर्णतयाः सुरक्षित व इसका कोई दुश्प्रभाव नही है तथा उन्होनें बेहिचक दवा का सेवन करने का जनपद के सभी बच्चों से आह्रवन किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, ललितपुर श्रीमती रजिया फिरोज ने बताया कि बच्चों के पेट में कीडे होने से शरीर में खून की कमी हो जाती है तथा शरीर में कुपोशण हो सकता है। इस अवसर पर जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक,  गणेश तेनगुरिया ने कहा कि जिले में राश्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों, निजी विद्यालयों व आंगनवाडी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीडे निकालने के लिये यह दवा खिलाई जा रही है। बडे़े बच्चों को दवा चबाकर एवं छोटे बच्चों को चूरा बनाकर पानी के साथ खिलाया जायेगा। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नही है तथा इससे पेट में कीडे ज्यादा होने पर उल्टी-मिचली महसूस हो सकती है, जोकि एक सामान्य प्रक्रिया है। दवा खाने के थोडी देर बाद सबकुछ सामान्य हो जाता है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, ललितपुर डा0 शिव प्रकाश द्वारा सभी बच्चों को कृमि के पेट में पलने की प्रक्रिया के बारे में तथा उसके दुश्प्रभावों से अवगत कराया। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष,  कैलाश नारायण निरंजन द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुये सभी बच्चों को स्वास्थ्य रहने और कृमि से लड़ने के लिये वर्श में दो बार एल्बेंडाजोल की दवा खाने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डाॅन बास्को एकेडमी, सिविल लाईन, ललितपुर के  प्रिंसिपल फाॅदर पीटर सिल्वेस्टर, सिस्टर शैलजा, अंजलि नायक, प्रीति लाल, मोहित जैन, प्राची साहू, अषोक मैतेरे, अजित नापित उपस्थित थे तथा इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के हेड ब्वाय पार्थ चोैबे एवं हेड गर्ल अनुश्का के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डा0 हुसैन खाॅन, डा0 राजेश भारती,  रविशंकर झाॅ, डा0 सुखदेव पंकज, डा0 रूद्र बुन्देला, डा0 तारिक अंसारी व एनडीडी कार्डिनेटर  जयेश बादल आदि उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *