जरवा(बलरामपुर)/विकासखंड गैंसड़ी अंतर्गत जरवा से जमगढ़वा वाया चित्तौड़गढ़ बांध को जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क जगह-जगह छूटी व कहीं चौड़ा कहीं पतला रास्ता बनाए जाने से राहगीर व क्षेत्रवासी परेशान है।
ग्राम प्रधान शकील खान ने कहा कि सड़क जगह-जगह छूटी हुई है। यह सड़क लगभग 2 वर्षो से लगभग एक करोड़ 17 लाख की लागत से बन रही है। इसके बावजूद भी अब तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया।
राहगीर ओमप्रकाश निवासी पचपेड़वा ने बताया कि हम परिवार सहित कोयलावास घूमने आए थे। विभाग द्वारा रास्ता तो ठीक बनाया गया है लेकिन कहीं पतला कहीं चौड़ा रास्ता बनाने से हमें वाहन चलाते हुए काफी सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं।
मनसूरवा निवासी कालीचरन ने बताया कि यह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा बन रहा है मेरे गांव के पास एक पुल बना हुआ था पुल बहुत पुराना था जिस पर से विभाग द्वारा पतला सड़क बना दिया गया है लेकिन पुल को चौड़ा नहीं किया गया।
पहाड़पुर निवासी शेर अली ने बताया कि जंगल विभाग के पौधशाला के पास विभाग द्वारा बनाई सड़क पतली बनाई गई है जिस पर से दो गाड़ियां एक साथ नहीं निकल सकती। यह सड़क आगे और पीछे चौड़ी बनी है। लेकिन इसके पास काफी पतला कर दिया गया है।
सभी ने सड़क को चौड़ा करवाते हुए निर्माण प्रक्रिया जल्द पूरा कराने की मांग जिला अधिकारी से की।
अवर अभियंता गैंसड़ी विपिन कुमार ने बताया की वन विभाग द्वारा आपत्ति करने के कारण सड़क को पतला किया गया है।
सड़क निर्माण प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही छूटी सड़क पूरी कर ली जाएगी। वन विभाग की अनुमति मिलते ही सड़क को चौड़ा भी कर दिया जाएगा। उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वन विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सड़क निर्माण की स्वीकृति लेकर कार्य करें वन विभाग को कोई आपत्ति नहीं होगी।