हर्रैया सतघरवा/जिले के हर्रैया सतघरवा विकास खंड के गांव पिपरी गांव से होकर मटियरिया,लालपुर,अमवा,टिटहिरिया , मोतीपुर,टेढीप्रास,पूरनपुर,गु लरिहा हिसामपुर,सिंगाही,देवनगर,लालनगर आदि गांवो को जोड़ने वाली बलरामपुर
श्रावस्ती जिले के लक्ष्मणपुर बैराज से होकर निकलने वाली राप्ती मुख्य नहर में धूल उड़ रही है। इस नहर की उपयोगिता इसलिए भी है कि यहां बोरिंग. सरकारी ट्यूबवेल नही है। मुख्य नहर के किनारे बनाए गए प्रेशर वेल टैंक का निर्माण सरकार द्वारा किसानो के हर खेत तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से कराया गया है। इस प्रेशर वेल टैंक का उद्देश्य है कि एक टैंक से दर्जनभर किसान पम्पसेट लगाकर लपेटा पाइप के सहारे अपने खेतो का सिंचाई कर सके लेकिन मुख्य नहर मे पानी नही होने से प्रेशर वेल मे पानी नही पहुंच रहा है।
सोमवार को क्षेत्रीय किसान कृष्ण कुमार,बीरेन्द्रओंकारनाथ.पंचमला ल,शिवकुमार,सुरेश ने बताया कि मुख्य नहर के उत्तर तरफ अधिकतर कृषि योग भूमि असिंचित और भौगोलिक दृष्टि से ऊंचाई वाला क्षेत्र है।जिसकी सिंचाई के लिए सभी किसान पम्पसेट लपेटा पाइप के माध्यम से करीब 500 मीटर दूरी तक सिंचाई कर सकते है। मुख्य नहर का पानी निचली सतह पर चले जाने से सिंचाई करने मे दिक्कत हो गई है।
जिससे क्षेत्र के किसानो को धान की कटाई के बाद अब गेहूं की फसल की बोआई के लिए खेतों को भरने के लिए किसानों को नहर में पानी की जरूरत है.तो नहर में पानी ही नहीं है। इससे किसान परेशान हैं।छोटी नहरों की बात तो दूर अभी बड़ी नहर में ही पानी नहीं है. इसके कारण इन छोटी नहरों में पानी का अकाल बना हुआ है।क्षेत्र के राजकुमार.नारायण,राधेश्याम,
अमृतलाल,रमेश राजबहादुर.अमरेश.दिनेश कुमार सहित किसानों की मांग है कि नहरों में पानी जल्द छोड़ा जाए।इस संबंध मे सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि एक महीने के लिए क्लोजिंग है।शिल्ट सफाई चल रहा है.पांच दिसंबर के बाद नहर मे पानी छोडा जाएगा।