सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 बहन कु0 मायावती जी पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा के द्वारा ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए बसपा जिला अध्यक्ष बी सागर में कहा कि, सपा मुखिया ने लोकसभा चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां पीडीएफ को गुमराह करके उनका वोट जरूर ले लिया। लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनने में जो इनकी उपेक्षा की गई यह भी सोचने की बात है। जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बांकी पीडीएके लिए कोई जगह नहीं है। ब्राह्मण समाज की तो करते नहीं क्योंकि सपा और भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व शिक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बीएसपी सरकार में ही हुआ है, अतः यह लोग जरूर सावधान रहें। इस मौके पर गुड्डू राम चमार , सेक्टर इंचार्ज रामविचार गौतम, सेक्टर इंचार्ज, डॉक्टर ओ0 पी0 मौर्य, पन्ना लाल सेक्टर इंचार्ज, कमलेश गोंड जिला प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, अविनाश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष, डॉ राम अवतार चौहान जिला महासचिव, उमेश कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष, अमन कुमार मौर्या, पवन कुमार जिला सचिव, अवधेश विश्वकर्मा,भगवान दास भारती, ,अनीश भारती, मुन्नालाल भारती, अली हैदर , फूल मोहम्मद, राजेश भारती, बलवंत रंगीला, रामचंद्र रत्ना, सलीम कुरैशी प्रभारी, मनोज कुशवाहा प्रभारी, बाबूराम प्रजापति प्रभारी, संजय गोंड प्रभारी, बलवंत, जोखन भारती बीबीएफ जिला सह संयोजक बसपा, गोपाल दास, कौशल, कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे।