गाजीपुर। ख़बर गाज़ीपुर जिले से हैं जहां पर जखनिया पावर हाउस के तहत पद्दुमपुर फीटर अन्तर्गत अवदर गांव स्थित जियो टॉवर के पास 2 बिजली का तार टूटने से गांव की बिजली 10 घण्टे से रही गुल जब इसकी जानकारी लाइनमैन को दी गई तो लाइनमैन सोनू ने सात से आठ सौ रुपए की डिमांड करते हुए कहा कि जब पैसा मिलेगा तभी तार जोड़ा जाएगा जब इसकी जानकारी एसडीओ को दी गई तो उन्होंने तुरंत लाईनमैन को फटकार लगाया और तार जोड़ने के लिए कहा लेकिन पैसे के बोझ मे दबे लाईनमैन ने एसडीओ की एक नही सुना फिर गांव के लोगों ने जब इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता को दी तो उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी को एक भी रुपए नहीं देना है अगर किसी ने डिमांड किया है। तो उस पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि किसी विभाग के कर्मचारियों को ₹1 भी घूस नहीं देना है। अगर कोई घूस लेता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा।