कोंच। ग्राम देवगांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें जमकर लाठी डंडे चले। लड़ाई-झगड़े की इस घटना में एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्र के गांव देवगांव में बुधवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे भी चले, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काफी देर तक रोड पर संग्राम चलता रहा जिसमें फूल सिंह पुत्र माठू, लक्ष्मी देवी पुत्री फूल सिंह, अनीश कुमार पुत्र मोहर सिंह, मोहर सिंह पुत्र बुद्ध सिंह घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कोंच सीएससी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसओ कैलिया नीलम सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। जरा सी बात पर कल विवाद हुआ था। अभी मेडिकल कराया जा रहा है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है।