डीएपी की कमी जनपद में नहीं होने दी जाएगी : जिलाधिकारी

Share

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी के द्वारा बिक्री रजिस्टर का अवलोकन किया गया, सूचनाएं अपूर्ण व सही नहीं पाए जाने पर विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी करने का आदेश दिया।जनपदों में सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों के वितरण के संबंध में क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त व सहायक निबंध सहकारिता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सहकारी समिति कोटला भागीपुर पर डीएपी का वितरण कृषको को कराया जा रहा है, समिति पर कुल 600 बैग डीएपी प्रेषित हुई जिसमें से 590 बैग 100 कृषकों को वितरण कराये जा चुके थे। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा ज्यादा कृषकों को समान रूप से वितरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सहकारी समिति नारखी पर भी डीएपी का वितरण कराया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक क्रय कर रहे किसको से वार्ता की गई, व बताया गया कि डीएपी की कमी नहीं होने दी जाएगी। राजकीय कृषि बीज भंडार नारखी पर जिलाधिकारी द्वारा 30 कृषकों को निशुल्क सरसों मिनी किट प्रजाति (पूसा सरसों-32) वितरित किए गए। आईएफएफडीसी केंद्र बच्चगांव पर 75 बोरी डीएपी उपलब्ध पाई गई, बिक्री रजिस्टर का अवलोकन किया गया सूचनाएं अपूर्ण व सही नहीं पाए जाने पर विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया। जेडी इंटरप्राइजेज बच्चगांव पर बिक्री रजिस्टर न दिखाएं जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, व जिला कृषि अधिकारी को संबंधित विक्रेता की जांच कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *