25 हजार का इनामिया चोर को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार

Share

  ललितपुर- पुलिस अधीक्षक  मो. मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर  अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट  कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 07.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना तालबेहट पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 143/2024 धारा 380/457/411 भादवि व मु0अ0सं0 262/24 धारा 305(D) BNS में वाँछित  शैलेन्द्र राजा पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम देवरान थाना बार जनपद ललितपुर को माताटीला हाइवे पुल के नीचे थाना तालबेहट जनपद ललितपुर से गिरफ्तारी किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मो0सा0 TVS अपाचे (सिल्वर कलर) 160 CC चेचिस नम्बर MD634BE85P2L09692 व 3400/- रु0 बरामद होना, बरामदगी के आधार पर थाना तालबेहट में मु0अ0सं0 404/24 धारा 338/336(3)/340(2)/317(2)/317(5) BNS किया गया है ।अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
 विवरण में वादी मुकदमा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 05.05.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के मकान से अलमारी में रखे सोने,चाँदी व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी थी   सूचना के आधार पर तत्काल थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निर्देशन में 3 टीमें SOG, सर्विलांस व थाना तालबेहट पुलिस गठित की गयी थी । अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस मैनुअली/टैक्नीकली व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्राप्त जानकारी का विश्लेषण कर अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास रहा है
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी , थाना तालबेहट । उ0नि0 अतुल तिवारी, प्रभारी स्वाट टीम, ललितपुर उ0नि0 अजय पाल, थाना तालबेहट उ0नि0 बलराम सिंह, थाना तालबेहट उ0नि0 अरुण कुमार, थाना तालबेहट हे0कां0 अभय प्रताप सिंह, थाना तालबेहट कां0 शुभम तिवारी, थाना तालबेहट शामिल रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *