सासनी। गांव जिरौली में बीती रात बदमाशों ने एक ग्रामीण की साठ बकरियों को चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पीडित ग्रामीण ने कोतवाली में पुलिस को दी है। मंगलवार को कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए गांव जिरौली निवासी दर्शन सिंह पुत्र हरी दास ने कहा है कि सोेमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घेर पर जहां साठ बकरियां बंधी थी धाबा बोल दिया और साठ बकरियों को चोरी कर ले गये। सुबह जब वह जागा तो बकरियों को घेर में नहीं पाया। इससे वह काफी परेशान हो गया। बकरियों का इधर-उधर तलाश किया मगर कोई जानकारी नहीं मिली तो उसे काफी देर बाद जानकारी हुई कि थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव का नामजद अपने साथ करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर आया था। और वह ही बकरियों को चोरी कर ले गया और खैर की पशुहाट में बकरे एवं बकरियों को बेच आया है उसके पास बुलेरो पिकप थी जिसका रजिस्टर्ड नंबर भी पुलिस को तहरीर में लिखकर दिया है। पीडित ने घटना का शीघ्र खुलासा कर अपनी बकरियों की वापसी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।