जरवा(बलरामपुर)सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर और तुलसीपुर वन क्षेत्र में एक से 7 दिनों तक चला वृक्षारोपण अभियान।इस दौरान लगाए गए हजारों पौधे।
रामपुर रेंजर प्रभात वर्मा बताया कि एक पेड़ मां के नाम बृहद पौधारोपण अभियान 1 जुलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक चला जिस दौरान बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर, प्राथमिक विद्यालय महादेव, लालपुर तथा आयुर्वेदिक अस्पताल और वन चौकी मानसूरवा, रामपुर रेंज कार्यालय रमवापुर आदि स्थान पर आम, इमली, बेल, जामुन, अमरूद आदि के फलदार पौधे लगाए गए।
तथा आज बालापुर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में अध्यापक जतिन, मनोज, विनय आदि अध्यापकों के सहयोग से थारू छात्रों से निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण व वन और वन्य जीवों का महत्व विषय पर निबंध लेखन व चित्रकला बनवाया गया। तथा अच्छी प्रदर्शनी वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया की तुलसीपुर वन क्षेत्र में भी कई जगहों पर पौधारोपण कराया गया तथा वन तथा वन्य जीव का महत्व तथा मानव और वन्यजीवों के संघर्ष को रोकने आदि जानकारी लोगों को बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया।