अजीत विक्रम
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र दिलदारनगर के ग्राम दिलदारनगर गाँव मे दिनांक 10.03.2024 को समय 17.00 बजे मारपीट हुई वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2024 धारा 323/504/506 भादवि पंजीकृत हुआ जिसमे मजरूब शिवम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी दिलदारनगर गाँव थाना दिलदारनगर गाजीपुर की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 304 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. चन्दन शर्मा ,नन्दन शर्मा,कुन्दन शर्मा पुत्रगण जितेन्द्र शर्मा निवासीगण दिलदारनगर गाँव थाना दिलदारनगर गाजीपुर को समय 05.35 बजे प्रातः रेलवे स्टेशन दिलदारनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।