श्रावस्ती:- भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार से स्थित राम जानकी मंदिर से प्राचीन धातु की बनी मूर्तियां चोरी हो गई। मंदिर से चोरों ने राम, सीता व लक्षमण भगवान की मूर्तियों को पार किया है। सुबह पूजा करने पहुंचे मंदिर के पुजारी तो सभी मूर्तियां गायब मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार में राम जानकी मंदिर बनी हुई है। मंदिर में श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण सहित 3 मूर्ति है। रविवार देर शाम को मंदिर के पुजारी पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के गेट पर ताला बंद कर घर चले गए। रात में चोर किसी तरह मंदिर परिसर में घुस गए और अंदर मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर राम, सीता व लक्ष्मण की प्राचीन धातु की मूर्तियां की चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी विजय दूबे पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। मेन गेट का ताला खोलकर अन्दर पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर से तीन अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी। देखते ही देखते मूर्ति चोरी होने की खबर फैल गई तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी जगतराम मौर्य टीम के साथ मंदिर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच कर रही। वही सूचना मिलते की सीओ भिनगा संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, बांठिहवा पुलिस चौकी प्रभारी राणा विशाल सिंह दलबल के साथ पहुंचकर जाँच पड़ताल मे जुट गए। वहीं फॉरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।