चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन घर जलकर राख दस लाख का नुकसान

Share

चार लोग झुलसे एक की हालत नाजुक

फखरपुर/बहराइच। बौडी थाना क्षेत्र के नंदवल में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से मोगरे,टीगा व हरद्वारी लतीफ का घर जलकर राख हो गया जब तक लोग कुछ समझ पाते घर की सारी ग्रस्ति जल करके नष्ट हो गई  हरिद्वार प्रसाद वर्मा व पीके जयसवाल ने बताया लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वही मंगरे का घर व उनकी तीन वर्षीय लड़की बुरी तरह झुलस गई जिसे जिला अस्पताल लेकर गए है।तीन अन्य लोग आग बुझाने में झुलस गए-चार बकरियां व एक बक्षडा जिंदा जल गए।घयल लड़की की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया मौके पर राजश्व टीम के साथ पहुचे नायब तहसीलदार  कैसरगंज ब्रम्हादीन यादव  व एसओ बौडी अंजनीं कुमार ने घटना का आकलन कर हर सम्भव मद्त का आश्वासन दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *