बलिया/सिकन्दपुर बलिया मार्ग पर सिकन्दपुर से से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंदह ब्लाक के गेट के सामने गुरुवार को कार के धक्का से दो बाईकों पर सवार वृद्ध सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार व बाइक को कब्जे में ले कर थाने चली गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को एक अर्टिगा कार बलिया से सिकन्दपुर की तरफ आ रही थी वह रास्ते में जैसे ही पंद्रह गेट के सामने पहुंची कि सिकन्दपुर की तरफ से बाइक सवार अपने गांव बहेरी जा रहे पूर्व प्रधान पचास वर्षीय वीरेन्द्र यादव व पचास वर्षीय अभय नारायण पासवान तथा बाइक द्वारा ही सिकन्दरपुर से अपने गांव पंदह जा रहे अरसठ वर्षीय शिवजी राय एक साथ कार से टकरा गए जिससे तीनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना होने के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने तीनों को सदर अस्पताल बलिया के लिये रेफर कर दिया