तिलहन की खरीद हेतु तीन क्रय केन्द्र संचालित किये जायेगें

Share

बांदा।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बांदा राजेश कुमार ने बताया है कि रवी विपणन वर्ष 2024-25 सीजन में मसूर (तिलहन की खरीद हेतु क्रय एजेन्सी पी.सी.एफ. द्वारा जनपद बांदा में तीन क्रय केन्द्र संचालित किये जा रहे है, जो कि निम्नवत है
तहसील बांदा के ब्लाक बड़ोखर खुर्द के क्रय केंद्र उपमंडी स्थल पडूई जिसके प्रभारी अनुज कुमार 8840503199, तहसील बांदा के ब्लॉक बड़ोखर खुर्द के क्रय केंद्र विशिष्ट मण्डी स्थल खैराडा, जिसके प्रभारी मयंक सिंह 9793163434, तहसील अतर्रा के ब्लाक बिसंडा के क्रय केंद्र उपमंडी स्थल बिसंडा जिसके प्रभारी आशुतोष चौरिहा 8765985057 है। मसूर खरीद दिनांक 02 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ है जो कि दिनांक 30 जून 2024 तक संचालित रहेंगे। मसूर खरीद केन्द्र रविवार अवकाश को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 9ः०० बजे से सायं 5ः00 बजे तक खुले रहेंगे। प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा मसूर (तिलहन) का मूल्य रू0 6425.00 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है, जबकि बाजार भाव लगभग रु-5800.00 प्रति कुन्तल है। क्रय केन्द्र पर मसूर की विक्रि हेतु सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा कृषको का पंजीकरण किया जायेगा, जिसमें फसल का नाम, आधार नम्बर, बैंक अकाउण्ट नम्बर, मोबाइल नम्बर तथा अन्य सुसंगत अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे तथा राजस्व विभाग द्वारा क्रय केन्द्र पडूई मण्डी, बांदा एवं विशिष्ट मण्डी स्थल खैराडा हेतु विवेक कुमार, नायब तहसीलदार, बांदा (मो.- 7398304819) तथा उपमण्डी स्थल बिसण्डा हेतु राजीव यादव नायब तहसीलदार, बिसण्डा (मो-8200411565) को कृषकों द्वारा कय केन्द्रों पर मसूर विक्रय से सम्बन्धित उनके खसरा खतौनी के सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये है। कृषक बन्धुओं को मसूर की धनराशि का भुगतान सीधे उनके बैंक एकाउण्ट में ई-समृद्धि पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। क्रय केन्द्रों पर कृषक बन्धु को मसूर विक्री में किसी प्रकार की समस्या होने पर निम्नलिखित नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर मसूर बिक्री कर सकते है- उपमण्डी स्थल पडूई के नामित नोडल अधिकारी सौरभ कुमार,भूसंअराजला, बाँदा,मो-8931885280, खसरा/खतौनी हेतु नामित नोडल अधिकारी विवेक कुमार,नायब तहसीलदार, बाँदा मो-7398364619 विशिष्ट मंडी स्थल खैराड़ा के नामित नोडल अधिकारी केपी वर्मा,भूसंअमे प्रथम,बाँदा, मो – 6393921196, खसरा/ खतौनी हेतु नामित नोडल अधिकारी विवेक कुमार,नायब तहसीलदार,बाँदा मो-7398364619,उपमण्डी स्थल बिसण्डा के नामित नोडल अधिकारी मोहम्मद हसीब,भूसंअमै द्वितीय, बाँदा,मो-9936623443, खसरा/खतौनी हेतु नामित नोडल अधिकारी राजीव यादव नायब तहसीलदार,बिसण्डा मो े-8299411565 है।उपर्युक्त के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की समस्या हेतु जनपद स्तर पर जिला प्रबंधक, पीसीएफ के मोबाइल नम्बर 8765985051 तथा प्रदेश स्तर पर स्थापित टोल फ्री नम्बर 1800-180-5551 पर कृषक बन्धु अपनी शिकायत / सुझाव दर्ज करा सकते है। कृषक बन्धुओं से अपील है कि मसूर बिक्री हेतु स्थापित क्रय केन्द्रो पर अपनी फसल का विक्रय कर प्राइस सपोर्ट स्कीम का अधिकाधिक लाभ उठाने का कष्ट करें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *