गाजियाबाद,– युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 21 व 22 मार्च 2025 को नोडल जनपद स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्धनगर के में ग्रेटर नोएडा के द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ। कार्यक्रम में गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्धनगर जनपद से चयनित कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करने में एक राष्ट्र एक चुनाव प्रणाली की भूमिका पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री देवेंद्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद ने बताया कि 150 चयनित युवाओं मे से 10 युवाओं को लखनऊ विधान सभा में आयोजित होने वाली राज्य युवा संसद के लिए चुना गया, जो वहां अपने-अपने जनपदों का प्रतिनिधित्व करेंगे।नोडल स्तर पर विजेता युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और निर्णायक मंडल द्वारा राज्य युवा संसद के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
राज्य स्तर पर लखनऊ विधानसभा में 28 मार्च से 29 मार्च 2025 को प्रदेश के 24 नोडल जनपदों में से प्रत्येक में 10-10 चुने गए 240 प्रतिभागी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। लखनऊ में 28 मार्च 2025 को कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति भी उपस्थित रहेंगे । इन प्रतिभागियों में से तीन युवाओं का चयन राष्ट्रीय युवा संसद के लिए किया जाएगा। जिन्हे नई दिल्ली में देश की संसद में अपने विचार रखने और विभिन्न संसदीय सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का समापन 29 मार्च 2025 को किया जाएगा जिसमें वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना श्री योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा संसद में विजेताओं में जनपद बागपत से शिवम, सुषमा और सपना; जनपद गाजियाबाद से हर्षिता, काशवी और अनन्या तथा जनपद गौतमबुद्धनगर से विवेक तिवारी, अनिरुद्ध, वेदांत व्यास और पलक आर्य का चयन हुआ है। जनपद नोडल स्तर पर
निर्णायक मंडल में प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. सपना आर्या, शिक्षाविद डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक राय और सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कौशिक रहे। निर्णायकों ने युवाओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तार्किकता और विचारशीलता यह दर्शाती है कि वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। युवा संसद में युवाओं ने अपने विचारों और तर्कों से निर्णायकों को प्रभावित किया। हम आशा करते हैं की जिला गाजियाबाद के युवा राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाकर देश की संसद में राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगे।
प्रेषक
देवेंद्र कुमार
उपनिदेशक
नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार