महोबा चरखारी। नगर उद्योग व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित होने पर जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच तथा निर्वाचन अधिकारी आलोक खरे ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मोहनराम की धर्मशाला मे कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी आलोक खरे ने निर्वाचित हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द दमेले’ महामन्त्री रामबाबू गुप्ता’ कोषाध्यक्ष अनिल सोनी’ युवा अध्यक्ष रामजी सोनी’ महामन्त्री सचिन पाठक को निर्विरोध घोषित होने की घोषणा की। घोषणा के उपरान्त जिलाध्यक्ष नगायच ने सभी पदाधिकारियों की फूल माला पहनाते हुए बधाई दी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर नगायच ने चरखारी मण्डल के सभी पदाधिकारियों निर्विरोध निर्वाचन पर व्यापारियों व पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व जिन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं उन्हें पदाधिकारी बनाया जाए। जिला महामन्त्री उमेश लक्षकार ने भी सभी निर्वाचित पदाधिकारियों केा बधाई देते हुए चरखारी मण्डल के कार्यो की सराहना की तथा बताया कि चरखारी मण्डल को प्रदेश स्तर पर एक आदर्श मण्डल की संज्ञा दी जाती है ओर इस चुनाव में मण्डल ने अपना आदर्श प्रस्तुत किया है जिसके लिए सभी व्यापारी बधाई के पात्र हैं। तीसरी बार मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित हुए दमेले ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी उम्र छोटे व्यापारियों ने सम्मान दिया और बड़ों ने आर्शीवाद दिया है। व्यापारियों के चुनाव में जीत–हार नहीं समर्थन का फर्क होता है। उन्होंने कहा तीसरी बार व्यापारियों ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा। कार्यक्रम में रमजान सौदागार’ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा’ प्रदीप पंसारी’ दीपक गुरूदेव’ विक्रमादित्य सिंह’ अब्दुल वसीम’ न्यामत सौदागर’ सोनू अग्रवाल’ नीरज गुप्ता’ कैलाश ताम्रकार’ मुहम्मद सईद सौदागर’ न्याज अहमद खां ऊर्फ मोनू’ राकेश गुप्ता’ ओम रूसिया’ अजय गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल बडौरिया ने व्यक्त किया। व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष ने निर्वाचित पदाधिकारियों दिए निर्वाचित प्रमाण पत्र चरखारी महोबा 3 अगस्त। नगर उद्योग व्यापार मण्डल चरखारी के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित होने पर जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच तथा निर्वाचन अधिकारी आलोक खरे ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मोहनराम की धर्मशाला मे कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी आलोक खरे ने निर्वाचित हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द दमेले’ महामन्त्री रामबाबू गुप्ता’ कोषाध्यक्ष अनिल सोनी’ युवा अध्यक्ष रामजी सोनी’ महामन्त्री सचिन पाठक को निर्विरोध घोषित होने की घोषणा की। घोषणा के उपरान्त जिलाध्यक्ष नगायच ने सभी पदाधिकारियों की फूल माला पहनाते हुए बधाई दी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर नगायच ने चरखारी मण्डल के सभी पदाधिकारियों निर्विरोध निर्वाचन पर व्यापारियों व पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व जिन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं उन्हें पदाधिकारी बनाया जाए। जिला महामन्त्री उमेश लक्षकार ने भी सभी निर्वाचित पदाधिकारियों केा बधाई देते हुए चरखारी मण्डल के कार्यो की सराहना की तथा बताया कि चरखारी मण्डल को प्रदेश स्तर पर एक आदर्श मण्डल की संज्ञा दी जाती है ओर इस चुनाव में मण्डल ने अपना आदर्श प्रस्तुत किया है जिसके लिए सभी व्यापारी बधाई के पात्र हैं। तीसरी बार मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित हुए दमेले ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी उम्र छोटे व्यापारियों ने सम्मान दिया और बड़ों ने आर्शीवाद दिया है। व्यापारियों के चुनाव में जीत–हार नहीं समर्थन का फर्क होता है। उन्होंने कहा तीसरी बार व्यापारियों ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा। कार्यक्रम में रमजान सौदागार’ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा’ प्रदीप पंसारी’ दीपक गुरूदेव’ विक्रमादित्य सिंह’ अब्दुल वसीम’ न्यामत सौदागर’ सोनू अग्रवाल’ नीरज गुप्ता’ कैलाश ताम्रकार’ मुहम्मद सईद सौदागर’ न्याज अहमद खां ऊर्फ मोनू’ राकेश गुप्ता’ ओम रूसिया’ अजय गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल बडौरिया ने व्यक्त किया।