हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय विकास खंड में मंगलवार की देर शाम अचानक मौसम ने यूं टर्न लिया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। हलिया बाजार में कदम का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया जबकि पेड़ के नीचे मौजूद बाइक पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। आंधी से कई लोगों के टीन शेड धराशाई हो गए। वैवाहिक कार्यक्रम के लिए लगाए गए टेंट गिरकर धराशाई हो गए। आंधी पानी ने वैवाहिक कार्यक्रम में विघ्न उत्पन्न कर दिया है।