संतकबीरनगर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस ने जीप चालकों, ई रिक्शा चालकों व ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान यातायात प्रभारी ने वाहन चालको को सीट बेल्ट, हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन, एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया और मार्गो पर वाहनों द्वारा तथा ठेला खुमचे द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया आदि के संबंध में जागरूक किया तथा शपथ दिलाई। क्षेत्राधिकारी यातायात ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने हेतु लोगों से अपील किया।