यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में लगे हैं ट्राफिक पुलिस

Share

भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए हर चौराहों पर ट्राफिक पुलिस की ड्यूटि लगाई गई है ताकि जाम की स्थिति उतपन्न न हो सके। नगर के लिप्पन तिराहे पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रही लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के सख्त निर्देश पर यातायात पुलिस को लगा कर जाम से निजात दिलाने का काम किया गया। नगर के लिप्पन तिराहा पर प्रतिदिन यातायात पुलिस के जवानों के अतिरिक्त कोतवाली पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। जो अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
नगर में सबसे अधिक जाम की समस्या लिप्पन तिराहा पर लगती है। दोपहर के समय सभी स्कूलों की छुट्टियां हो जाने के बाद तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस के साथ ही साथ कोतवाली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। जो पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को करते हुए तथा यातायात को सुगम बनाने में नजर आ सकते हैं। यही कारण है कि जाम अधिक समय तक नहीं लगा रहता और तूरंत ही समाप्त हो जाता है। गुरुवार को यातायात उप निरीक्षक रईस अहमद के नेतृत्व में लिप्पन तिराहे पर लोगो को जाम से निजात दिलाते हुए कांस्टेबल अशरफी लाल, होमगार्ड कांता प्रसाद, होमगार्ड नंदलाल यादव आदि ने बड़े वाहनों व छोटे वाहनों को तीतर बितर कर आवागमन सुगम करने में लगे रहे। यातायात पुलिस कर्मियों की मानें तो नगर में जाम लगने के पीछे सबसे बड़ा मुख्य कारण दोनों तरफ से लोगों द्वारा अपने वाहनों को खड़ी कर देने से उत्पन्न होती है। अगर लोग अपने-अपने साइड से वाहनों को लेकर चले तो कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *