जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाता है नियमित टीकाकरण:डा.एस.के.सिंह
बच्चों का जीवन संरक्षित करने के लिए टीकाकरण का है विशेष महत्व:’एसएमओ विपिन लेखारे
फखरपुर/कैसरगंज बहराइच l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया जिसमें एएनएम को नियमित टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया। एसएमओ विपिन लेखारे व डीआईओ डा.एस. के. सिंह ने नियमित टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डीआईओ डा.एस. के. सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण के सफल संचालन के लिए एएनएम का प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नियमित टीकाकरण के फायदे से अवगत कराना इसके रखरखाव के तरीके व किस वक्त कौन सा टीका लगाया जाए इस संबंध में कर्मियों को जानकारी दिया जाना है।उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण में प्रयुक्त इंजेक्शन व कचरे के निष्पादन से संबंधित जरूरी जानकारी भी कर्मियों को दी।उन्होंने एएननम को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों में होने वाली कई जानलेवा बीमारियों से बचाव का आसान तरीका है। इसे अभिभावको के समय धन व ऊर्जा का बचाव होता है ।वही बच्चों के जीवन को संरक्षित करने के लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण है ।एसएमओ विपिन लेखारे ने बताया कि वैक्सीन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है वैक्सीन हमेशा सही रूट व सही जगह पर देना जरूरी है।टीका वाली जगह पर रूई से हल्का दबाना चाहिए उसे स्थान को रगड़ने से बचना चाहिए।डब्लूएचओ की मानीटर नीतू ने बताया कि हेड काउंट सर्वे के आधार पर बच्चे और गर्भवती की संख्या की गणना कर सत्र निर्धारित करते हुए बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण करें ।उन्होंने के माइक्रो प्लान के बारे में भी बताया। प्रतिरक्षण अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन के रखरखाव में तापमान का बहुत महत्व है उन्होंने वैक्सीन की देखभाल, उपलब्धता, तापमान व रखरखाव आदि के बारे में भी जानकारी दी। बीपीएम आदित्य गुप्ता ने नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी तथा माइक्रो प्लान के अनुसार ही टीकाकरण करने के लिए प्रशिक्षण दिया।इस मौके पर शिवदेवी, आयशा ,नीलम ,रेनू शुक्ला, रेनू यादव, अनीता, राम कुमारी, सुमन ,अर्चना, संगीता, पूजा ,विनीता ,नंदिनी राजकुमारी, सर्वेश, रेनू वर्मा, स्वाती, मीनि दुलारी, विनीता, मिथिलेश,बिंदु, सीमा, मनीता ज्योतिमां ,दीक्षा अनुराधा, नेहा, सोनी ,रीना, ममता अपूर्वा ,नीति, शालिनी,आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।