बालाघाट। आम लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट में 7 और 8 अप्रैल को चलित मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग के निदेर्शानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांजन जो घर से मतदान करना चाहते है। उनके लिए मतदान रविवार और सोमवार को होगा। चलित मतदान के लिए शनिवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला पंचायत ले सभागृह में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान तहसीलदार व डीडी ठाकरे मौजूद रहे।